नई दिल्ली। डेल इंडिया ने सोमवार को नया लैपटॉप एक्सपीएस 13 भारतीय बाजार में उतारा है, जिसकी कीमत 84,590 रुपये से शुरू होती है। इस 13.3 इंच के लैपटॉप में इंटेल की आंठवी पीढ़ी का कोर प्रोसेसर लगा है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस में ‘इंफिनिटी टल डिस्प्ले’ है, जोकि स्क्रीन के स्थान को अधिकतम कर देता है और 11 इंच के आकार वाले लैपटॉप में 13.3 इंच की स्क्रीन को समा देता है। इस लैपटॉप में 170 डिग्री की IPS वाइड-व्यूइंग एंगल की स्क्रीन है, जिसकी तीव्रता 400 निट स्क्रीन है।
इस वीडियो में लग रही हैं आलिआ बेहद हॉट, वीडियो हुआ वायरल
Dell इंडिया के उत्पाद विपणन निदेशक (उपभोक्ता और लघु व्यवसायों) एलेन जो जोश ने कहा, “एक्सपीएस हमारे अल्ट्राबुक पोर्टफोलियो का नेतृत्व करता है और हम इसे और अधिक नवाचार के साथ पेश करते रहेंगे।”
मजेदार भोजपुरी डांस वीडियो अनोखी जोड़ी
यह डिवाइस महज 5.2 मिमी पतला है और इसका वजन 1.22 किलोग्राम है। डेल एक्सपीएस 13 में मजबूती के लिए कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास एनबीटी है।
इसमें ‘थंडरबोल्ट 3’ पोर्ट है, जो टाइप-सी कनेक्टिविटी की नवीनतम पीढ़ी है, जिसकी ट्रांसफर स्पीड USB 3.0 का 8 गुणा है और 40 GPS तक है तथा थंडरबोल्ट 2 से दोगुना तेज है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News