नई दिल्ली। नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में जुटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आरबीआई दफ्तर के धरना देने पहुंचे।
आजादपुर मंडी की रैली के बाद अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी गुरुवार को दिल्ली में आरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल से मिलने आरबीआई दफ्तर पहुंचे। इस दौरान पटेल से समय न मिलने पर केजरीवाल और ममता ने बैंक के बाहर लाइनों में लगे लोगों का हाल-चाल लिया लिया।
इतना ही नहीं दोनों नेता वहां नोटबंदी के विरोध में धरने पर बैठ गए। हालांकि नोट बदलने के लिए वहां लोगों की भारी भीड़ थी। भीड़ ने मोदी के समर्थन में और केजरीवाल के विरोध में नारे भी लगाए।
इस बीच केजरीवाल के समर्थकों ने भी मोदी के विरोध में नारेबाजी की। इससे पहले अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली के आजाद पुर मंडी में नोटबंदी के विरोध में जनसभा को भी संबोधित किया था।
उन्होंने प्लॉस्टिक इकॉनामी के नाम पर सरकार पर देश को बेचने का आरोप लगाते हुए तीन दिन में सरकार वापस लेने नहीं तो आरपार की लड़ाई का एलान किया था। दरअसल केजरीवाल और ममता बनर्जी 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटबंदी का फैसला वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं।
https://www.sabguru.com/demonetisation-arvind-kejriwals-rally-delhi-protesters-raise-pro-modi-slogans/
https://www.sabguru.com/mamata-banerjee-rally-delhis-azadpur-market-demonetisation/