नई दिल्ली। दिल्ली की आजादपुर मंडी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाए।
दरअसल आजादपुर मंडी में केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ नोटबंदी के विरोध में जनसभा करने पहुंचे थे। इससे पहले काले झंडे दिखाकर लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।
फिलहाल पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि केजरीवाल अब तक आजादपुर मंडी नहीं पहुंचे हैं और वहां के छोटे-बड़े सभी व्यापारी केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
उनका कहना है कि जब से केजरीवाल सीएम बने हैं, उन्होंने व्यापारियों की सुध नहीं ली है। इसी के चलते वहां विरोध हो रहा है। केजरीवाल समर्थक और विरोधियों के आमने-सामने आने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।
दरअसल केजरीवाल 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटबंदी का फैसला वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं। हर बार तर्क दिया है कि किसान बीज कैसे खरीदेगा, कौन सा व्यापार साप्ताहिक 24 हजार के टर्नओवर पर चलता है और मजदूर को काम नहीं मिल रहा है, वो क्या करे।
इससे पहले मंगलवार को इस मुद्दे पर केजरीवाल ने विधानसभा का सत्र बुलाया था, जिसमें प्रस्ताव पास करके राष्ट्रपति से अपील की गई कि केन्द्र सरकार को फैसला वापस लेने का निर्देश दें।
साथ ही 500-1000 के नोट को चलन से बाहर करने के कदम की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराए जाने की भी मांग की है।
https://www.sabguru.com/lok-sabha-adjourned-till-friday-denomination/
https://www.sabguru.com/uddhav-thackeray-told-rajnath-singh-shiv-sena-not-govt-decision-demonetization/
https://www.sabguru.com/parents-of-bride-and-groom-can-withdraw-2-5-lakh/