नई दिल्ली। बॉलीवुड के माचोमैन जॉन अब्राहम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 500 और एक हजार रुपए के नोट बंद करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे देश को कई फायदे होंगे।
जॉन ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस फैसले से उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘फोर्स-2 को काफी नुकसान उठाना पड़ा है फिर भी देश हित में वह इसके साथ खड़े हैं क्योंकि इस फैसले से कालाधन पर लगाम लगेगी।
जॉन ने कहा कि इस फिल्म के बाद जैसी प्रतिक्रियाएं मुझे मिलीं, उससे मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि अब तक मैंने जितनी भी फिल्में की हैं, इस फिल्म को सबसे बड़ी ओपनिंग मिलती। फिल्म ने पहले दिन छह करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की और वह भी तब विमुद्रीकरण की वजह से हमने टिकट के दाम लगभग आधे कर दिए थे।
उन्होंने कहा कि फोर्स टू’ सच्चाई से प्रेरित है और हमारी कोशिश थी कि लोग सिनेमाघरों तक पहुंचे इसलिए हमने कई ऑनलाइन ऑफर्स भी चलाए थे। मेरे लिये अब यह फिल्म पैसे से बढ़कर है। ‘मद्रास कैफे के बाद पहली बार मुझे ऐसी तारीफ मिली है।
विमुद्रीकरण के बारे में जॉन ने कहा कि मैं किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करता हूं लेकिन राजनीति के क्षेत्र की सारी जानकारी रखता हूं।
एक नागरिक के हैसियत से यह कह सकता हूं कि मोदी ने जो कदम उठाया है, वह सही कदम है, वह देशहित में कमाल का फैसला है और जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं,वे गलत कर रहे हैं। कोई भ्रष्टाचार को खत्म करने की कोशिश कर रहा फिर भी उसका विरोध हो रहा जो सहीं नहीं है। यह मेरा निजी विचार है।