नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद वित्तीय अपराधों को रोकने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को देशभर में 50 से अधिक बैंक शाखाओं पर छापा मारकर पुराने नोट बदलने का हवाला कारोबार संबंधी दस्तावेज जब्त किए हैं।
प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने यहां बताया कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई आदि बड़े शहरों में 10 बैंकों की 50 से अधिक शाखाओं में विभाग की टीमों ने छापामारी की।
इन शाखाओं में बैंक खातों में बहुत बड़ी धनराशि जमा की गई है। यह टीमें आठ नवम्बर को नोटबंदी के बाद खातों में जमा की की गई बड़ी धनराशि को खंगाल रही हैं।
उल्लेखनीय की प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में दिल्ली से एक्सिस बैंक के दो अधिकारियों को नोट बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पिछले सप्ताह भी उसने कालाधन रोकने के लिए नोट बदलवा रहे हवाला कारोबारियों के 40 स्थानों पर छापेमारी की थी।