Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
demonetisation : why income tax officials upset
Home Breaking कोडवर्ड से बदले जा रहे हैं नोट, आयकर अधिकारी परेशान

कोडवर्ड से बदले जा रहे हैं नोट, आयकर अधिकारी परेशान

0
कोडवर्ड से बदले जा रहे हैं नोट, आयकर अधिकारी परेशान
demonetisation : why income tax officials upset
demonetisation : why income tax officials upset
demonetisation : why income tax officials upset

मुंबई। नोटबंदी के बाद इस समय बंद किए गए हजार व पांच सौ रुपए के पुराने नोटों को बदलने का गोरखधंधा तेजी से चल रहा है। इस गोरखधंधे में प्रयुक्त कोडवर्ड को लेकर आयकर अधिकारी परेशान हैं।

इसके बावजूद आयकर अधिकारियों ने काला धन पर नकेल लगाने के लिए कोडवर्ड की तोड़ निकालकर मुंबई व आस पास के इलाकों से कई करोड़ रुपए के नए व पुराने नोट बरामद किए हैं। यह जानकारी विश्वस्त आयकर सूत्रों ने दी है।

मिली जानकारी के अनुसार इस समय काला धन रखने वालों ने मोबाइल फोन पर सामने वाले से पूछते हैं कि गार्डन में कितने फूल हैं? इसका मतलब कोडवर्ड में बात करने वाला व्यक्ति जानना चाहता है कि नए व पुराने नोट बदलने वाले के पास हजार व पांच सौ रुपए के कितने रुपए हैं।

इसके बाद कोडवर्ड में हजार रुपए को रेड रोज व पुराने पांच सौ रुपए को येलो रोज बताते हुए कितना नोट बदलना है, इसकी जानकारी ली जाती है। इस समय चल रहे कोडवर्ड के अनुसार नए पांच सौ रुपए को ग्रीन वेजीटेबल व नए दो हजार रुपए को पिंक पेपर कहा जा रहा है।

इतना ही नहीं सारा मामला तय होने के बाद पुराने नोटों के बदले नए नोट देने वाले को प्रिस्ट बताया जाता है और कोडवर्ड में ही कहा जाता है कि प्रिस्ट अमुक जगह पर मिलने वाले हैं , वहां पहुंचकर अमुक समय पर आशीर्वाद लेने की सूचना गार्डनर को दी जाती है।

यहां गार्डनर शब्द का प्रयोग नोट बदलने के इच्छुक व्यक्ति के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है। हालांकि नोट बदलने वालों का यह कोडवर्ड फिलहाल सार्वजनिक हो गया है , इसलिए अगला कोडवर्ड काला धन वाले तलाश लिए होंगे, इसकी जानकारी अभी तक आयकर को नहीं मिल सकी है।

लेकिन इससे इतना तो साबित हो ही जाता है कि कानून बनाने वालों से कानून तोड़ने वालों की सोच तेज हैं। इसके बावजूद काला धन रखने वाले धीरे-धीरे आयकर के हत्थे चढ़ रहे हैं।

https://www.sabguru.com/raid-rs-1-15-crore-cash-seized-shiv-sena-leader-businessman/