नई दिल्ली। पुलिस छापे के बाद से फरार चल रहे रोहित टंडन खुद ही पूछताछ में शामिल हो गए।
पूछताछ में रोहत ने पूरी रकम गाजियाबाद के एक बिल्डर की बताई है। बिल्डर ने सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई से बचने के लिए ये रकम रोहित के फर्म में रखवाई थी।
रविवार रात से ही इनकम टैक्स के कई अधिकारी और दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में टंडन से पूछताछ चल रही है। अब तक रोहित ने 18 बैंक खातों के बारे में बताया है, जिनकी जांच की जा रही है।
साथ ही ये देखा जा रहा है कि क्या कोई अकाउंट विदेश में भी है। अगर विदेश में अकाउंट पाया जाता है तो नए ब्लैक मनी नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
पुलिस का कहना है कि रोहित टंडन जांच एजेंसियों को पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। जल्द ही इस मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि दस दिसम्बर की रात रोहित की लॉ फर्म में की गई छापेमारी में पुलिस को 13.65 करोड़ रुपये के नए-पुराने नोट मिले थे। इसमें 2.61 करोड़ रुपए के नए नोट थे।
रोहित ने नई करंसी में 2.61 करोड़ रुपए कैसे जुटाए, वह भी 2000 के नए नोटों में। रोहित तब से आयकर के रडार पर था, जब उसने जोरबाग में करीब 100 करोड़ कीमत की एक प्रॉपर्टी खरीदी थी।