नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल प्लाजा पर शुल्क छूट की अवधि को 24 नवम्बर मध्य रात्रि तक बढ़ा दिया है।
सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने देश भर में फैले राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित टोल प्लाजा पर शुल्क छूट की अवधि 24 नवम्बर मध्य रात्रि तक बढ़ा दी है।
इससे पहले शुल्क छूट को 11, 14 और फिर 18 नवम्बर की मध्य रात्रि तक किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोट बंद किए जाने के ऐलान के बाद देशभर में छोटी खुदरा मुद्रा को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।
जिसके कारण नेशलन हाइवे के टोल प्लाजा पर भी जाम की स्थिति बनी थी जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया और शुल्क छूट की अवधि को बढ़ा दिया।