Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Demonetisation : people go Paytm way
Home Business पेटीएम से बिल जमा कराने वालों की संख्या में 150 प्रतिशत का इजाफा

पेटीएम से बिल जमा कराने वालों की संख्या में 150 प्रतिशत का इजाफा

0
पेटीएम से बिल जमा कराने वालों की संख्या में 150 प्रतिशत का इजाफा
Demonetisation : people go Paytm way
Demonetisation : people go Paytm way
Demonetisation : people go Paytm way

नई दिल्ली। बिजली और पानी के बिलों की लंबी कतारों को छोड़ लोगों ने अब बड़ी संख्या में मोबाइल भुगतान और व्यापार प्लेटफार्म पेटीएम का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। इससे पेटीएम के यूटिलिटी बिल भुगतान विभाग में 150 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।

पेटीएम की उप महाप्रबंधक सोनिया धवन ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने विमुद्रीकरण की घोषणा के बाद यूटिलिटी बिल भुगतान के लिए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलाने की अनुमति दी थी।

बावजूद इसके यूटिलिटी बिल भुगतान विभाग में 150 प्रतिशत की तेजी दर्ज होना प्रोत्साही आंकड़ा है। धवन ने कहा कि दिल्ली के उपभोक्ता यूटिलिटी बिलों का भुगतान करने के लिए अब एक तेज और आसान तरीके के रूप में पेटीएम को तरजीह दे रहे हैं।

उपभोक्ता अब लंबी कतारों और खुल्ले पैसे रखने की दिक्कतों को अलविदा कह सकते हैं। वे अब स्वयं अपने गैस और पानी के बिलों का भुगतान कर सकते हैं, अपने फोन या मेट्रो कार्ड्स को रिचार्ज कर सकते हैं।