नई दिल्ली। नोटबंदी के मामले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमले तेज किए हैं तो भाजपा ने भी पलटवार में देरी नहीं की।
कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने नोटबंदी के मामले को लेकर मोदी सरकार पर 11 सवाल दागे तो भाजपा ने भी पलटवार किया और राहुल पर जवाबी हमला बोल दिया।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी आरोपों में घिरे हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए भाजपा को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मौतों पर राजनीति करती है।
उन्होंने राहुल से 11 सवाल पूछे कि राहुल गांधी आरोपों में घिरे हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं। राहुल गांधी को बताना चाहिए कि चॉपर स्कैम में मोटा माल किसने खाया? चॉपर घोटाले की जांच राहुल गांधी के घर तक पहुंची?
नोटबंदी से हुई मौतों पर दुख लेकिन कांग्रेस लोगों की मौत पर राजनीति करती है? केजरीवाल कांग्रेस के कर्ण हो गए हैं? राहुल गांधी जनता को गुमराह कर रहे हैं? कांग्रेस शासन में ढाई लाख से ज्यादा किसानों ने खुदकुशी की? हम देश के किसान को सुरक्षा कवच दे रहे हैं।
2012 में कांग्रेस ने काले धन पर एसआईटी क्यों नहीं बनाई? लोगों के बीच राहुल गांधी की विश्वसनीयता नहीं है? हमारी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया, किसानों को हेल्थ कार्ड दिए।
गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर नोटबंदी को लेकर बड़ा हमला बोला था और प्रधानमंत्री से 11 सवाल पूछे थे।