Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
demonetisation row : opposition boycotted party meeting called by rajnath singh
Home Delhi विपक्ष ने किया राजनाथ की सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार

विपक्ष ने किया राजनाथ की सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार

0
विपक्ष ने किया राजनाथ की सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार
demonetisation row : opposition boycotted party meeting called by rajnath singh
demonetisation row : opposition boycotted party meeting called by rajnath singh
demonetisation row : opposition boycotted party meeting called by rajnath singh

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में पिछले छह दिनों से लगातार विपक्ष नोटबंदी के फैसले के खिलाफ प्रधानमंत्री की मौजूदगी और मतदान के प्रावधान के नियम के तहत सदन में चर्चा की मांग कर रहा है जिसके चलते संसद के दोनों सदनों में गतिरोध कायम है।

गुरुवार सुबह इस गतिरोध को खत्म करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से संसद की कार्यवाही शुरु होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई थी ताकि सभी दलों से बातचीत करके इसका हल निकाला जा सकें। लेकिन विपक्ष ने इस बैठक का बहिष्कार किया जिससे की भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

विपक्ष चर्चा के बाद अधिनियम 56 के अंतर्गत मतदान की मांग पर अड़ गया है जिसको लेकर भाजपा ने अपना विरोध दर्ज कराया है। आज भी संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा जारी है।

इसके अलावा नोटबंदी के मुद्दे को लेकर अलग से मोर्चा खोल चुकी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल की मुखिया राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से आज दोपहर 2 बजे मिलेंगी और इस फैसले को वापस लेने की मांग रखेगी।

गौरतलब हैं कि बुधवार को 13 राजनैतिक पार्टियों के करीबन 200 सांसदों ने संसद से सड़क तक सरकार का घेराव किया। संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूूर्ति के पास सभी ने हाथ में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जिसमें कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे।

https://www.sabguru.com/lok-sabha-adjourned-day-due-opposition-uproar-demonetisation/