अजमेर। घर में रखे रुपयों को लेकर इस समय पूरा देश चिंतित है, लेकिन एक जगह ऐसी भी है, जहां रखे अरबों रुपए पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा।
बात हो रही है देशभर के पुलिस थानों और अदालतों के मालखानों की। जहां अपराधियों की धरपकड़ में बरामद अरबों रूपए जमा हैं।
बताते चलें कि समय-समय पर पुलिस विभिन्न अपराधों में जब धरपकड़ करती है तो कई बार आरोपी बदमाशों के पास से जेवरात सहित नकदी भी बरामद होते हैं।
बरामद रूपयों को पुलिस मालखाने में जमा कर देती है। हर शहर में तकरीबन सभी थानों में मालखाने हैं। इन मालखानों में रूपया तब तक रहता है जब तक कोर्ट की तरफ से फैसला नहीं आ जाता।
कानून के जानकारों की माने तो मालखानों में रखे इस रुपए को तब तक नहीं निकाला जा सकता जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता। ऐसे में 31 दिसम्बर के बाद इन रुपयों का क्या होगा।
विधिक जानकारों का कहना है कि इस सम्बंध में जिस भी वादी या प्रतिवादी का पैसा है वो कोर्ट में एप्लीकेशन लगाकर अपना पैसा ले सकता है।
अन्यथा नोट बंद होने व कोर्ट का फैसला न आने तक इन नोटों के शक्ल में जमा रकम का रद्दी होना तय माना जा रहा है।
https://www.sabguru.com/congress-vice-president-rahul-gandhi-joins-queue-outside-sbi-branch-exchange-rs-4000/
https://www.sabguru.com/government-extends-concessions-rs-500-rs-1000-notes-valid-for-key-utilities-till-november-14-midnight/