नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को दो दिसम्बर की आधी रात तक टोल फ्री कर दिया है।
पहले यह मियाद 24 नवम्बर की आधी रात को खत्म हो रही थी। इसके अलावा सरकार ने एक और बड़ी राहत का ऐलान किया है कि दो दिसम्बर की आधी रात के बाद से 15 दिसंबर तक बैन हुए पुराने नोट टोल प्लाजा पर स्वीकार किए जाएंगे।
सड़क परिवहन मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि टोल प्लाजाओं पर टोल संग्रहण 2 दिसम्बर की आधी रात से पुन: शुरू होगा। वाहन चालकों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है।
इसमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एवं अन्य बैंकों की सहायता से टोल प्लाजाओं पर पर्याप्त संख्या में स्वाइप मशीन और पीओएस मशीन लगाई जाएंगी, जिसके माध्यम से वाहन चालक टोल का भुगतान कर सकेंगे।
इसके अलावा टोल संग्रहण शुरू होने के बाद से नेशनल हाईवे के टोल प्लाजाओं पर पुराने नोटों में से केवल 500 रुपए के नोट 15 दिसम्बर तक स्वीकार किए जाएंगे।
यात्री रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन संचालित टैग द्वारा भी टोल का भुगतान कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गत आठ नवम्बर को हुई 500 और 1000 रुपए की नोटबंदी के बाद से अभी तक बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ कम नहीं हुई है।
केंद्र सरकार ने इसी के मद्देनजर सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को टैक्स फ्री रखने के अपने आदेश को लगभग एक हफ्ते तक बढ़ा दिया है।
हालांकि नेशनल हाइवे को टोल फ्री करने से फायदा तो होगा लेकिन स्टेट हाइवे पर अभी टोल टैक्स लगता रहेगा।
https://www.sabguru.com/today-last-day-using-old-rs-500-rs-1000-notes-payments/
https://www.sabguru.com/demonisation-87-percent-people-governments-decision-survey/