अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई तथा गुजरात में राशन दुकान विक्रेता संघ के अध्यक्ष प्रहलाद मोदी ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
उन्होंने नोटबंदी अथवा विमुद्रीकरण के बाद जन वितरण प्रणाली की दुकानों में डेबिट कार्ड से भुगतान की सुविधा के लिए स्वाइप मशीन लगाने की मुहिम का जोरदार विरोध किया है।
पहले भी कई मौकों पर मोदी सरकार और गुजरात सरकार का विरोध कर चुके प्रहलाद मोदी ने कहा कि सरकार को एेसी मशीने लगाने के लिए राशन दुकानदारों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए। इनकी कीमत 25 हजार रूपए है तथा इसके अलावा इन्हें लगाने पर मासिक भुगतान भी करना होगा।