Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Anger:Demonstration at sirohi kotwali to file fir against municipal council
Home Breaking राजस्थान:एफआईआर दर्ज करवाने आये तो पुलिस ने रवाना कर दिया

राजस्थान:एफआईआर दर्ज करवाने आये तो पुलिस ने रवाना कर दिया

0
राजस्थान:एफआईआर दर्ज करवाने आये तो पुलिस ने रवाना कर दिया
Prajapat samaj demonstration at sirohi kotwali
Prajapat samaj demonstration at sirohi kotwali
Prajapat samaj demonstration at sirohi kotwali

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जर्जर भवन के मलबे के मंगलवार रात को एक युवक पर गिर गया, बुधवार सुबह मलबा हटाया तो उसके नीचे से युवक का शव मिला।उसके समाज वाले गुरुवार को एफआईआर  दर्ज करवाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें कोतवाली से रवाना कर दिया।

छोटी ब्रह्मपुरी में मंगलवार को एक जर्जर भवन गिर गया। भवन का मलबा राह चलते हितेश के ऊपर गिरा। बताया जा रहा है कि इस पर स्थानीय लोगों ने इस मलबे के नीचे एक व्यक्ति के दबने की आशंका जताते हुए नगर परिषद को फ़ोन भी लगाया, लेकिन नगर परिषद ने रात को मलबा हटाने को गंभीरता से नहीं लिया। सुबह जब मलबा हटाया तो इसके नीचे हितेश प्रजापत का शव मिला। आरोप ये लगा कि इस संबंध में भवन गिरते ही नगर परिषद् को सूचना दे दी थी। लेकिन नगर परिषद ने 12 घंटे तक मलबा हटाने की तात्परता नहीं दिखायी, जिससे मलबे के नीचे दबे युवक हितेश की मौत हो गयी। इसे लेकर प्रजापत समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसे लेकर गुरुवार को समाज के लोग नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे तो पुलिस ने फिर दर्ज करने की बजाय उन्हें रवाना कर दिया। इसके लिए प्रजापत समाज के लोगों ने सिरोही कोतवाली पर धरना भी दिया।

Related news..

सिरोही: हितेश की मौत पर आखिर क्यों न दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मामला!
https://www.sabguru.com/sirohino-one-is-culprit-of-hiteshs-prajapat-accidental-death/