Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमरीकी धार्मिक आयोग को भारत आने के लिए नहीं मिला वीजा - Sabguru News
Home World Europe/America अमरीकी धार्मिक आयोग को भारत आने के लिए नहीं मिला वीजा

अमरीकी धार्मिक आयोग को भारत आने के लिए नहीं मिला वीजा

0
अमरीकी धार्मिक आयोग को भारत आने के लिए नहीं मिला वीजा
denied visa, US religious freedom body says india should have confidence to allow visit
denied visa, US religious freedom body says india should have confidence to allow visit
denied visa, US religious freedom body says india should have confidence to allow visit

वाशिंगटन। भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति पर चर्चा करने और इस पर एक रिपोर्ट बनाने के लिए भारत यात्रा पर आने वाले एक अमरीकी आयोग को भारत सरकार ने वीजा देने से साफ मना कर दिया है।

अमरीकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (यूएससीआईआरएफ) के तीन सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल भारत के सरकारी अधिकारियों, धार्मिक नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए एक सप्ताह की भारत यात्रा पर शुक्रवार को आना चाहता था।

यूएससीआईआरएफ के अध्यक्ष रॉबर्ट पी जॉर्ज ने एक बयान में कहा कि हम भारत सरकार की ओर से वीजा के लिए इंकार किए जाने पर बेहद निराश हैं।

उन्होंने कहा कि एक बहुलतावादी, पंथ-निरपेक्ष और लोकतांत्रिक देश और अमरीका के करीबी सहयोगी होने के नाते भारत को हमें यात्रा करने की अनुमति देने का विश्वास रखना चाहिए। यह पहली बार नहीं है जब यूएससीआईआरएफ के सदस्यों को वीजा नहीं जारी किए गए।

विश्वभर के देशों में धार्मिक स्वतंत्रता पर वार्षिक रिपोर्ट तैयार करने वाले सदस्यों को पहली बार पिछले संप्रग शासन के दौरान भी वीजा देने से इंकार कर दिया गया था।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थितियों में गिरावट आने की खबरें धार्मिक समुदायों, नागरिक समाज समूहों और गैर सरकारी संगठनों की ओर से आने के मद्देनजर यूएससीआईआरएफ भारत की यात्रा की कोशिश जारी रखेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here