नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सुबह-सुबह घने कोहरे की जद में है। सुबह 6 बजे दिल्ली में कोहरे की वजह से दृश्यता लगभग जीरो हो गई। इस कारण घरेलू उड़ाने और ट्रेनों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है।
मौसम विभाग ने इस कोहरे के बारे में पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी लेकिन रेलवे के लिए इस भविष्यवाणी का कोई फायदा नहीं हुआ। रेलवे के आला अफसरों के मुताबिक मौसम विभाग और रेल मंत्रालय के बीच तालमेल की कमी है जिसका खमियाजा रेलयात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
कोहरे के चलते राजधानी दिल्ली से चलने वाली अम्रपाली एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, वैशाली एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, पूर्वी एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस समेत कुल 40 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है।
दिल्ली के धौला कुआं, ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन, फरीदाबाद, अक्षरधाम, नोएडा, गुड़गांव, रजौरी गार्डन, आर के आश्रम आदि इलाकों में कोहरे का कुछ ज्यादा ही असर देखने को मिला।
दरअसल, बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न साइक्लोन नाडा से सर्द हवा देश के उत्तरी इलाकों में पहुंच रही है इससे हवा में नमी कई गुना बढ़ गई। पिछले दो दिनों से दिल्ली का तापमान सुबह के समय लगातार गिरता जा रहा है।
आज सुबह ये तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ जो सामान्य से 2 डिग्री कम है। इस वजह से दिल्ली में लोगों की ठण्ड और कोहरे दोनों का सामना करना पड़ रहा है।
https://www.sabguru.com/delhi-fog-four-flights-diverted-jaipur-due-fog/