सिरोही। जिला परिषद चुनावों में शिवगंज पंचायत समिति स्थिति वार्ड संख्या 1 में कांग्रेस का प्रत्याशी चुनाव लडेगा। भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी दिलीपसिंह मांडाणी की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल आपत्ति को खारिज कर दिया गया है।
जिला परिषद के वार्ड संख्या एक के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी कुलदीपसिंह के खिलाफ बुधवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान दिलीपसिंह मांडाणी ने आपत्ति पेश करते हुए उनका नामांकन रदद करने की अपील की थी। मांडाणी ने दलील दी थी कि उन्होंने नामांकन पत्र में उन पर चल रहे कई मुकदमों की सूचना नहीं दी है और जो मुकदमें कोर्ट में चल रहे हैं, उनमें सजा हो सकती है। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त पहलूओं पर गौर करके न्यायालय में पेंडिंग मामलों पर विधिविशेषज्ञों से जानकारी लेने के बाद आपत्ति को खारिज कर दिया। न्यायालय में जो भी मामले कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीपसिंह के खिलाफ चल रहे हैं, उनमें से किसी में भी पांच साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान नहीं है, ऐसे में उनका नामांकन निरस्त नहीं किया जा सकता है। अब जिला परिषद के वार्ड संख्या एक में फिलहाल तक कुलदीपसिंह भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह मांडाणी के सामने खडे होंगे।
11 अभ्यर्थियों के आवेदन हुए खारिज
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के प्रथम चरण में जिला परिषद के जिन आठ वार्डों में जिला परिषद सदस्यों के चुनाव होने हैं, उनके नामांकन पत्रों की संविक्षा की। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ( पंचायत) वी.सरवन कुमार ने संवीक्षा कर 11 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र खारिज कर दिए।
संवीक्षा के दौरान वार्ड सं. 1 में डॉ. उषा राठौड़ भाजपा से, 11 मेें राज कुंवर भाजपा से, 13 में पुखराज इनेका से, 14 में गिरधरराम, जगदीश कुमार व ओटाराम भाजपा से एवं किशोर कुमार इनेका से तथा वार्ड सं. 21 में कैलाश कुमार , अनिल कुमार, मुकेश कुमार व प्रताप सिंह भाजपा के आवेदन पत्र खारिज किये हैं। अब 17 अभ्यर्थी इन वार्डों में चुनाव लड सकते हैं। अधिकांश वार्डो में कांग्रेस और भाजपा में सीधा मुकाबला है। गुरुवार को नाम लेने की अंतिम तिथी पर आठों वार्डों की स्थिति एकदम साफ हो जाएगी।
यह है स्थिति
जिला परिषद वार्ड संख्या-एक
कुलदीपसिंह-कांग्रेस, दिलीपसिंह माडणी-भाजपा
वार्ड संख्या-11 में
रंजू रामावत-कांग्रेस व सोनल कुंवर-भाजपा
वार्ड संख्या-12 से
भारमाराम-भाजपा व रायचंद कांग्रेस से
वार्ड संख्या-13 से
नीलकमल-कांग्रेस व अशोककुमार-भाजपा
वार्ड संख्या-14 में
छगनलाल-भाजपा तथा दिनेशकुमार-कांग्रेस
वार्ड संख्या 15
पुष्कर-भाजपा व गणेशकुमार-कांग्रेस
वार्ड संख्या-20
बसंतीदेवी-कांग्रेस व गीताकुमारी-भाजपा
वार्ड संख्या-21
भरतकुमार-कांग्रेस व शंकरलाल-भाजपा