चंडीगढ़। रेप मामले में 20 साल कारावास की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले को चुनौती दी। राम रहीम के वकील ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
मामले को अदालत ने अभी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया है। एक अलग घटनाक्रम में पंचकुला की सीबीआई अदालत ने खट्टा सिंह की याचिका खारिज कर दी। खट्टा सिंह डेरा प्रमुख के खिलाफ हत्या मामले में एक नया बयान दर्ज कराना चाहता था। खट्टा सिंह राम रहीम का वाहन चालक रह चुका है।
राम रहीम मौजूदा समय में रोहतक के पास सुनरिया जिला जेल में बंद है। राम रहीम को पंचकुला स्थित सीबीआई अदालत ने 25 अगस्त को अपनी दो साध्वियों के साथ 1999 में दुष्कर्म करने के मामले में 20 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
राम रहीम को दुष्कर्म का दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा के पंचकुला व सिरसा में हिंसा भड़क उठी थी। इसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी और 264 लोग घायल हो गए थे। दिल्ली व पंजाब के कई जगहों पर भी हिंसा की घटनाएं हुई थीं।
पंचकुला में सीबीआई अदालत डेरा प्रमुख के खिलाफ दो अन्य मामलों की भी सुनावाई कर रही है। ये मामले जुलाई 2003 में डेरा के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या और सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की अक्टूबर 2002 में हुई हत्या से जुड़े हुए हैं।