सबगुरु न्यूज उदयपुर। राम रहीम को दुष्कर्म के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद दंगा फैलाने के मुख्य षड्यंत्रकर्ता प्रदीप गोयल को शनिवार देर शाम उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच और हरियाणा पुलिस के संयुक्त दल ने की।
प्रारम्भिक पूछताछ में उसने हनीप्रीत के नेपाल में होने की जानकारी दी। वैसे कयास लगाए जा रहे थे कि हनीप्रीत भी उदयपुर में ही कहीं छिपी है। प्रदीप को अब हरियाणा ले जाया गया है।
प्रदीप ने पुलिस को बताया कि वह बाबा के शिष्य बनने पर 25 हजार रुपए की मदद नगद देने के वादे के साथ उदयपुर के आदिवासी युवकों को पंचकुला ले गया था। दंगा भड़कने के दौरान उदयपुर के आदिवासी युवकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को प्रदीप के बारे में जानकारी मिली।
पुलिस के अनुसार उदयपुर के सेक्टर-14 नाकोड़ा नगर निवासी प्रदीप पुत्र बलवंत गोयल राम रहीम का निकटस्थ अनन्य भक्त था और उसका राजदार भी था। राम रहीम के सभी महत्वपूर्ण कार्यों में उसकी उपस्थिति रहती थी।
प्रदीप के साथ हनीप्रीत के होने की सूचना मिलने पर हरियाणा पुलिस और राज्य क्राइम ब्रांच की टीम दो दिन से प्रदीप पर नजर रखे हुए थी। इसकी जानकारी उदयपुर पुलिस को नहीं दी गई थी। जब सफलता नहीं मिली तो उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी को जानकारी दी गई। इसके बाद जोशी के नेतृत्व में प्रदीप को दबोच लिया गया।
वहीं, प्रदीप को गिरफ्तारी की आशंका थी। इस कारण वह अपने घर पर नहीं रह रहा था और लगातार ठिकाने बदल रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसके एक घनिष्ठ मित्र की मदद से सेक्टर-14 स्थित सीए सर्किल पर पकड़ लिया।
हनीप्रीत की तलाश जारी, नेपाल से सटे बिहार के जिलों में अलर्ट