चंडीगढ़। पंजाब की मालवा पट्टी में मजबूत पकड़ रखने वाले डेरा सच्चा सौदा ने विधानसभा चुनाव में अकाली-भाजपा को समर्थन करने का ऐलान किया है।
डेरा सच्चा सौदा में पिछले कई दिनों से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी चक्कर काट रहे थे। दिलचस्प बात यह है कि डेरा सच्चा सौदा से समर्थन हासिल करने की पृष्ठभूमि भाजपा ने ही तैयार की है, जबकि इसका लाभ दोनों दलों को होगा।
क्योंकि पंजाब में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह का अकाली दल के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है। पंजाब में भाजपा जहां 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है वहीं शिरोमणि अकाली दल 94 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है।
यह भी साफ है कि पंजाब के जिन विधानसभा क्षेत्रों में डेरा सच्चा सौदा का अधिक प्रभाव है वहां इस समय शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं।