नई दिल्ली। सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग (MSME) ने विनिर्माण इकाइयों के लिए एक राष्ट्रीय कार्यशाला आज शुरू की। इस कार्यशाला का उद्देश्य इन विनिर्माण इकाइयों की उत्पाद प्रतिस्पर्धी क्षमता बढाना है।
एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र ने राष्ट्रीय विनिर्माण प्रतिस्पर्धी क्षमता कार्यक्रम के तहत डिजाइन क्लिनिक योजना पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस योजना का कार्यान्वयन राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) अहमदाबाद के सहयोग से किया जाएगा।
मंत्रालय ने कहा है कि एमएसएमई को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए भागीदारों के साथ यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है।