Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
देव दीपावली: दीपों से जगमगाया उत्तर वाहिनी जाह्नवी तट, बही ज्योतिगंगा - Sabguru News
Home UP Allahabad देव दीपावली: दीपों से जगमगाया उत्तर वाहिनी जाह्नवी तट, बही ज्योतिगंगा

देव दीपावली: दीपों से जगमगाया उत्तर वाहिनी जाह्नवी तट, बही ज्योतिगंगा

0
देव दीपावली: दीपों से जगमगाया उत्तर वाहिनी जाह्नवी तट, बही ज्योतिगंगा
Dev Diwali Festival varanasi 2015
Dev Diwali  Festival varanasi 2015
Dev Diwali Festival varanasi 2015

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी और विश्व की धार्मिक राजधानी काशी में बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े जलपर्व पर उत्तर वाहिनी जान्हवी के दोनो तटों पर चांद सितारे उतर आये। इस दौरान सभी प्रमुख घाटो पर आध्यात्मिक गंगा को देख लोग भावविभोर रहे।
पथरीले अर्धचन्द्राकार अस्सी से राजघाट तक फैले लम्बे 8 किमी के दायरे में गंगा के घाटों भवनो आर्कषक विद्युत झालरो से सजावट के बाद लाखो लाख हाथो ने शाम ढलते ही दिये जलाये,तो यह अद्भुत नजारा देख लोगो को महसुस हुआ जैसे धरती पर स्वर्ग उतर आया हो और गंगा के किनारे समानन्तर ज्योर्तिगंगा कलकृकल करती बह रही है ।
इस दौरान घाटो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ, गंगा निर्मलीकरण जैसे नारे भी दीयो की अल्पनाओं में जगमगाते नजर आये। गंगा घाटो पर सतरंगी विद्युत लड़िया आतिशबाजी ,तट पर खास लेजर लाइट और फूलों के वन्दनवार गेट, रेड कारपेट पर अद्भुत गंगा आरती का नजारा देख लोग आध्यात्मिक गंगा में डुबकी लगाते रहे।

दुनिया के सबसे बड़े जलपर्व के खास लम्हो के साक्षी बनने शाम ढलते ही राजनेता, ऋषियांे, प्रशासनिक अफसरों विदेशी मेहमान लाखों नागरिक और पर्यटकों का रेला उमड़ पड़ा।
इस दौरान गंगा के दोनो किनारों पर लागों को महसूस हुए जैसे सितारे टांक दिये गये हो। गंगा के गले में ज्योतिर्मालाओं की लड़िया देख कार्तिक पूर्णिमा का चॉद भी भूतभावन की प्रेयसी गंगा का स्वरूप देख शर्मा गयी। यह अद्भुत नजारा देख पर्यटकों के साथ नागरिक और अतिथि कैमरे और सेलफोन से इस पल को फ्लैश चमका फोटो लेने में जुटे रहे।

दशाश्वमेध, राजेन्द्र प्रसाद पंचगंगा और अस्सी घाट पर रही भीड़

देव दीपावली पर्व पर प्राचीन दशाश्वमेध, राजेन्द्र प्रसाद पंचगंगा और अस्सी घाट पर सर्वाधिक भीड़ देखी गयी। जहां दशाश्वमेध घाट पर इण्डिया गेट बनाकर अमर जवान ज्योति जलाई गई।

हेड क्वाटर सेंट्रल कमाण्ड लखनऊ, हेड क्वाटर सेंट्रल एयर कमाण्ड इलाहाबाद, 39 जीटीसी वाराणसी, एयरफोर्स सेलेक्शन बोर्ड वाराणसी की ओर से शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
लेफ्टिनेंट जनरल आरपी शाही की अगुवाई में गंगा सेवा निधि इस कार्यक्रम में शहीदो के परिजनो को सम्मानित भी किया गया। समारोह में प्रेम रतन धन पायो रांझणा फेम सोनम कपूर और उनी मां बहन और भाई ने भी खास तौर पर उपस्थिति दर्ज करायी।
मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार काशी के घाटों को एक रंग में रंगवाएगी। सभी घाटों के सौंदर्यीकरण पर राज्य सरकार पूरी मदद करेगी। मंत्री ने गंगा सेवा निधि की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था ने गंगा आरती को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनवाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।