सबगुरु न्यूज-सिरोही। प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने शिवगंज दूरस्थ ग्राम देवली मे ग्रामीणों की समस्या सुनने के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सिरोही जिले की पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान के लिए बत्तीसा नाले पर बांध बनाने के लिए 185 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत कर योजना को हरी झंडी दे दी है।
देवासी ने कहा कि इसे सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जायेगा। जाजम लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। देवासी ने कहा कि ग्राम पंचायत बडगांव एवं ग्राम देवली की पेयजल की समस्या के समाधान के लिए 18.53 लाख रुपये की योजना स्वीकृत की गई है।
गांववासियों के विशेष अनुरोध को देखते हुए उन्होंने बताया कि सोमवार को गांव में तकनीकी अधिकारियों की टीम भेजी जाएगी। यह टीम गांव वासियों से चर्चा कर पेयजल उपलघ्ध कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करेगी और शीघ्र समस्या का समाधान हो जाएगा।
उन्होंने श्मशान की चार दीवारी की तरमीम आदि के निर्देश भी उपखंड अधिकारी शक्ति सिंह भाटी को मौके पर ही निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री के देवली ग्राम पहुंचने पर गांववासियों द्वारा माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। श्रीमती तारा भंडारी ने भी सुझाव रखे। शैतान सिंह ने काश्तकारों की समस्याओं से अवगत कराया।