लखनऊ। जब व्यक्ति अपनों के लिए सारे उपाय कर थकहार जाता है, तब वह भगवान की शरण में जाता है। तकरीबन 10 साल पहले राजधानी के तकिया मुंशीगंज डालीगंज निवासी मनीष गुप्ता के साथ भी ऐसा हुआ।
एक घटना ने उसे शिव भक्त बना दिया। मंदिर जाने वाले हर श्रद्धालु को वह मुफ्त गंगाजल मुहैया कराने लगा। पांच युवाओं का साथ मिला और करोड़ों श्रद्धालुओं के हाथों शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाया जा चुका है।
मनीष गुप्ता की मानें तो तकरीबन 10 साल पहले उसके बहनोई बीमार थे। सारे बड़े अस्पतालों में इलाज के बाद भी उन्हें फायदा नहीं हुआ तो वह अकेले ही राजधानी स्थित मन कामेश्वर मंदिर पहुंचा।
भगवान शिव के सामने हाथा जोड़ा और 5000 बार नल से भरकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने का संकल्प लिया। लेकिन यह संभव नहीं हुआ। संकल्प अधूरा रहने पर मनीष के मन में टीस रहती थी। फिर परिवार वालों को इस बारे में बताया और सबकी सहमति पर श्रद्धालुओं को मुफ्त में गंगाजल उपलब्ध कर उसे पूरा करने की ठाना।
बिठूर से गंगाजल मंगाया जाने लगा और श्रद्धालुओं के माध्यम से शिवलिंग पर चढ़ाने का सिलसिल शुरू हुआ। मनीष का यह संकल्प पूरा करने में विवेक, मनीष पार्थ, हितेश, दीपक मेहरोत्रा, विशाल, डाॅ. अजय, अमित का सहयोग भी मिलने लगा और अब तक करोड़ों श्रद्धालुओं को मुफ्त गंगाजल मुहैया कराया जा चुका है।
मनीष ने बताया कि साल में तकरीबन 730 ड्रम गंगाजल की जरूरत पड़ती है। एक लीटर में तकरीबन 330 श्रद्धालु को गंगाजल चढ़ाते हैं। ऐसे में पिछले 8 साल से चल रहे इस कार्य के दौरान एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगाजल चढ़ाया है।