सिरोही/माउण्ट आबू। शीतलहर की चपेट में लगातार तीसरे दिन सिरोही जिला रहा। सुबह और रात के अलावा दोपहर को खिली धूप में भी सर्द हवा नश्तर चुभो रही हैं। माउण्ट आबू में शनिवार को दूसरे दिन पारा एक डिग्री सेल्सियस पर रहा।
इससे खुले में रात को गिरी ओस सवेरे जमकर बर्फ की परत के रूप में जमी नजर आई। सर्दी ने जनजीवन को बुरी तरह से झकझोरा है।
चिकित्सालय में भी देरी
आमतौर पर सर्दीयों में मौसमी बीमारियों का सीजन है सर्दी। बुखार, सर्दी के पीडित भी बढ रहे हैं, लेकिन शनिवार को सर्दी का असर जिला चिकित्सालय के ओपीडी पर भी दिखा। यहां पर सवेरे साढे दस बजे तक मरीजों की ज्यादा भीड नजर नहीं आई। यहां पर अधिकांश भीड आसपास के ग्रामीण इलाकों की होती है। ऐसे में अत्यधिक सर्दी के कारण ग्रामीणों ने भी देर से ही बीमारी कम उपचार के लिए पहुंचने का मानस रखा। ग्यारह बजे बाद ओपीडी बढने की संभावना है।