Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बाल पुस्तकालय कक्ष एवं सेन्टर फॉर माइक्रोफाइनेंस का लोकार्पण - Sabguru News
Home Sirohi Aburoad बाल पुस्तकालय कक्ष एवं सेन्टर फॉर माइक्रोफाइनेंस का लोकार्पण

बाल पुस्तकालय कक्ष एवं सेन्टर फॉर माइक्रोफाइनेंस का लोकार्पण

0
बाल पुस्तकालय कक्ष एवं सेन्टर फॉर माइक्रोफाइनेंस का लोकार्पण
devasi inaugrating children library in sirohi
devasi inaugrating children library in sirohi

सबगुरु न्यूज-सिरोही। प्रभारी मंत्री सिरोही एवं राज्य मंत्री देवस्थान व गोपालन विभाग राजस्थान सरकार ओटाराम देवासी ने मंगलवार को  सारणेश्वर राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय परिसर में स्थित ‘बाल पुस्तकालय’ कक्ष का लोकार्पण एवं ‘सेन्टर फॉर माइक्रोफाइनेंस’ सिरोही कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
सेंटर फाॅर माइक्रोफाइनेंस के जनरल मैनेजर विजयसिंह ने बताया कि सेन्टर फॉर माइक्रोफाइनेंस,राजस्थान में लगभग एक दशक सेमाइक्रोफाइनेंस एवं आजीविका के मुद्दों पर राज्य सरकार व अन्य संस्थाओं के साथ काम कर रही है। यह संस्था टाटा ट्रस्ट की नोडल एवं सहयोगी संस्था है। इस संस्था द्वारा टाटा ट्रस्ट एवं राज्य सरकार समर्थित साख से विकास, महिला एवं किसान सशक्तिकरण परियोजना एवं एमपॉवर परियोजना जैसी योजनाओं में तकनीकी सहयोग दिया जा रहा है।
वर्तमान में यह संस्था राजस्थान सरकार एवं टाटा ट्रस्ट के मध्य हस्ताक्षरित साझा सहमति पत्र के तहत दक्षिण राजस्थान के चार विकास खण्डों (आबूरोड व पिण्डवाडा- जिला सिरोही, बाली- जिला पाली, गोगुन्दाध्सायरा- जिला उदयपुर) मे ‘ट्रांसफार्मेशन इनिशिएटिव’ का संचालन कर रही है। इस इनिशिएटिव के तहत विभिन्न आयामों जैसे आजीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल एवं स्वच्छता, महिला स्वयं सहायता समूह आदि मुद्दों पर राज्य सरकार के सम्बंधित विभागों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।

संस्था की ओर से सारणेश्वर राजकीय सार्वजनिक घ्लिा पुस्तकालय में भी सहयोग किया जा रहा है जिसके तहत वर्तमान में बाल पुस्तकालय की स्थापना एवं इसको एक सक्रिय केन्द्र बनाने पर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन सिरोही,  लुम्बाराम चैधरी, घ्लिा कलक्टर वी. सरवन कुमार, पुलिस अधिक्षक संदीप सिंह चैहान,अति. जिला कलक्टर प्रहलाद सहाय नागा, एस.डी.एम.  ओमप्रकाश विश्नोई एवं जिले के अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित थे।