सोहन सिंह के मेदांता से छुट्टी पर जताई खुशी
सबगुरु न्यूज. उदयपुर। आनंदपाल एनकाउंटर मामले में घायल हुए कमाण्डो सोहन सिंह की हालात में सुधार होने और मेदांता चिकित्सालय से छुट्टी होने पर राज्य के डीजीपी मनोज भट्ट ने खुशी व्यक्त की। डीजीपी मनोज भट्ट गुरुवार को उदयपुर दौरे पर रहे।
डीजी भट्ट ने कहा कि जब तक सोहन सिंह के पूर्ण रूप से स्वस्थ्य नहीं हो जाता तब तक उसे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती रखा जाएगा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कांस्टेबल भर्ती व विभागीय अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर विज्ञप्ति तैयार की जा चुकी है। प्रमोशन के लिए बोर्ड भी गठित किए जा चुके हैं।
डीजी भट्ट डूंगरपुर से उदयपुर पहुंचे और शहर के समीप बड़ी गांव में बने पुलिस अन्वेषण भवन में नवनिर्मित सात कमरों का उद्घाटन किया। भट्ट के पहुंचते ही पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया। इस मौके पर उदयपुर एसपी आरपी गोयल, चितौड़गढ़ एसपी प्रसन्न खमेसरा व बांसवाड़ा एसपी कालूराम रावत सहित रेंज के कई अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने परिसर में ही पौधरोपण भी किया।