Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Dhaka attack : ISIS campaign of fear and violence will not succeed says Hillary Clinton
Home World Europe/America सफल नहीं होगी आईएस की डर और हिंसा फैलाने की मुहिम : हिलेरी क्लिंटन

सफल नहीं होगी आईएस की डर और हिंसा फैलाने की मुहिम : हिलेरी क्लिंटन

0
सफल नहीं होगी आईएस की डर और हिंसा फैलाने की मुहिम : हिलेरी क्लिंटन
Dhaka attack : ISIS campaign of fear and violence will not succeed says Hillary Clinton
Dhaka attack : ISIS campaign of fear and violence will not succeed says Hillary Clinton
Dhaka attack : ISIS campaign of fear and violence will not succeed says Hillary Clinton

वाशिंगटन। अमरीका राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने बांग्लादेश में एक रेस्त्रां में आईएसआईएस के हमले के बाद कहा है कि आतंकी समूहों को परास्त करने के लिए अमरीका अपने सहयोगियों के साथ मजबूती से खड़ा है। इस हमले में 20 व्यक्तियों की मौत हो गई थी।

हिलेरी ने कहा कि वह बांग्लादेश के लोगों के लिए प्रार्थना करती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवादी समूह की भय, घृणा और हिंसा फैलाने की मुहिम सफल नहीं होगी। अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी ने अपने बयान में कहा कि ढाका में बेकरी एवं रेस्त्रां पर हमला यह याद दिलाता है कि यह हमला आधी दुनिया दूर हुआ है, लेकिन फिर भी यह हमला हम सभी पर हुआ है।

हिलेरी ने कहा कि आज हम एक स्वर से कहते हैं कि भय, घृणा एवं हिंसा की यह मुहिम सफल नहीं होगी। हम पीछे नहीं हटेंगे। हम एकदूसरे से मुंह नहीं मोड़ेंगे। अमरीका सारी दुनिया में आईएसआईएस और कट्टरपंथी जेहादियों को हराने के लिए अपने मित्रों एवं सहयोगियों के साथ मजबूती से खड़ा हुआ है।

हिलेरी ने कहा कि हमारी संवेदनाएं पीडि़तों एवं उनके परिवार और बांग्लादेश के साथ हैं। हमले में जनहानि पर दुख जताते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैंसी पिलोसी ने कहा कि अमरीका बांग्लादेश की मदद करने को तैयार है।

राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व उम्मीदवार मार्को रूबियो ने कहा कि उन्हें यह जानकर दुख हुआ है कि हमले में मारे गए व्यक्तियों में अबिंता कबीर भी शामिल है जो फ्लोरिडा के मियामी के एक कॉलेज का छात्र था जो अपने परिवार एवं मित्रों के साथ ढाका यात्रा पर गया था।