ढाका। बांग्लादेश में पिछले साल होली आर्टिसन बेकरी और ओ किचेन रेस्टोरेंट में आतंकवादी हमलों का शिकार हुए पीड़ितों को श्रृद्धांजलि देने के लिए परिजनों व आम नागरिकों के लिए यह चार घंटे के लिए खोला गया है।
‘बीडीन्यूज24’ की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को हमले की पहली बरसी के उपलक्ष्य में गुलशन 2 के हाउस नंबर 5 और 79 को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक के लिए खोला गया है जहां लोग आकर हमले के पीड़ितों को श्रृद्धाजंलि दे सकते हैं।
इसी स्थान पर बने कैफे में 1 जुलाई 2016 को कुछ आतंकवादियों ने 17 विदेशी व एक शेफ सहित 23 लोगों को मार दिया था।
इस दो मंजिला इमारत के मालिक समीरा अहमद और उनके पति सदात मेहेदी इसका पुनर्निर्माण कर यहां घर बनाने की योजना बना रहे हैं। अदालत के आदेश के बाद इस दंपती ने पिछले साल नवंबर में इस इमारत की जिम्मेदारी मिली थी।
मेहेदी ने कहा कि पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हम चार घंटे तक परिसर को खुले रखने का प्रबंधन करेंगे। हमने इसके लिए कानूनी सहायता की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि यह अब मेरा घर है। मैं यहां किसी को कैमरे के साथ प्रवेश करने की अनुमति नहीं दूंगा।