धौलपुर। बहुचर्चित नरेश कुशवाह हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे धौलपुर के पूर्व विधायक बीएल कुशवाह को मंगलवार को सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
सीने में दर्द की शिकायत के बाद में पूर्व विधायक कुशवाह को जिला कारागार से सदर अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
सदर अस्पताल के पीएमओ जनार्दन सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक बीएल कुशवाह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद में मंगलवार को जिला जेल से सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत के चलते आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है।
कड़ी सुरक्षा में कुशवाह का उपचार किया जा रहा है। डॉ. सिंह ने बताया कि कुशवाह फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं तथा उनकी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उनके स्वास्थय तथा बीमारी के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी।
गौरतलब है कि धौलपुर विधानसभा से पूर्व बसपा विधायक बीएल कुशवाह को जिला एवं सैशन कोर्ट ने 08 दिसबंर 2016 को नरेश हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
सजा के बाद से ही कुशवाह धौलपुर जिला कारागार में बंद हैं। बताते चलें कि कुशवाह की राज्य विधानसभा की सदस्यता रदद होने के बाद में धौलपुर विधानसभा पर उप चुनाव हो रहा है। उप चुनाव के तहत नौ अप्रेल को मतदान होना है।