धौलपुर। धौलपुर के पूर्व विधायक बी.एल. कुशवाह रविवार सुबह जनपद कारागार से पेरोल पर रिहा हुए। कुशवाह को पांच दिन के आपात पेरोल पर रिहा किया गया।
धौलपुर जिला कारागार के अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कुशवाह ने अपनी मां के इलाज के लिए पेरोल की अर्जी दी थी। इसके बाद उन्हें पांच दिन का आपात पेरोल दिया गया है। कुशवाह को अब 16 फरवरी को जिला कारागार में वापस रिपोर्ट करना है।
गौरतलब है कि धौलपुर से बहुजन समाज पार्टी के विधायक बी.एल. कुशवाह को धौलपुर के चर्चित नरेश हत्याकांड में धौलपुर की जिला और सेशन कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
बीते साल 8 दिसंबर को सजा होने के बाद में कुशवाह धौलपुर को जिला जेल में बंद हैं। जिला और सेशन कोर्ट द्वारा नरेश हत्याकांड में दोषी और सजा के बाद में बीएल कुशवाह की विधानसभा की सदस्यता भी रद्द हो चुकी है।