धौलपुर/मदुरै। राजस्थान के धौलपुर से बसपा विधायक बनवारीलाल कुशवाहा को बीते सोमवार तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार कर मदुरै जेल में बंद कर दिया। बतादें कि हाल ही में वो हत्या के एक मामले में पेरोल पर राजस्थान की जेल से रिहा हुए थे।
विधायक कुशवाहा पर ‘ड्रमर अग्रि टेक’ नाम की एक संस्था के जरिए लोगों से पैसे वसूलने का आरोप था। विधायक पर विरुदुनगर शाखा में 10 करोड़ रुपये के घोटाले का केस पुलिस के आर्थिक अपराध विंग ने वर्ष 2006 में दर्ज किया था। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।
इस बीच, कुशवाहा के राजस्थान में चुनाव जीतकर विधायक बनने की खबर मिलने तथा उस पर हत्या के एक मामले में केस दर्ज होने की बात भी सामने आई। जिस पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस ने जेल में रखा था।
हाल ही में जब उसको परोल में बाहर निकलने की खबर तमिलनाडु पुलिस को पता चली तो उन्होंने राजस्थान जाकर कुशवाहा को गिरफ्त कर लिया और मदुरै कोर्ट में पेश कर जेल में डाल दिया।