धौलपुर। धौलपुर से बहुजन समाज पार्टी के विधायक बीएल कुशवाह को अदालत ने हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है।
गुरूवार को अपर सैशन न्यायालय ने विधायक कुशवाह को जनपद के बहुचर्चित नरेश हत्याकांड में यह सजा सुनाई। अदालत ने विधायक कुशवाह के गनमैन रहे सत्येन्द्र सिंह को भी उम्रकैद की सजा से दंडित किया है।
अपर लोक अभियोजक अजय गुप्ता ने बताया कि 27 दिसंबर 2012 को धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके के गांव झील का पुरा में नरेश कुशवाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस संबंध में मृतक के भाई थानसिंह की ओर से पांच व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने धौलपुर विधायक बीएल कुशवाह के गनमैन सत्येन्द्र को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था।
गनमैन सत्येन्द्र ने पूछताछ के दौरान हत्याकांड में धौलपुर विधायक बीएल कुशवाह के संलिप्त होने का खुलासा किया था। इसके बाद में विधायक कुशवाह को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया गया। इस चर्चित मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में चली।
गुरूवार को अपर सत्र न्यायाधीश सलीम बदर ने विधायक कुशवाह तथा उसके गनमैन सत्येन्द्र सिंह को आईपीसी की धारा 302 तथा 120 बी के तहत दोषी माना व दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने दोनों पर दस-दस हजार रुपए अर्थदंड भी किया है।