ब्रिस्बेन। भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने विदेशी जमीन पर सर्वाधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का सौरभ गांगुली का भारतीय रिकार्ड तोड़ दिया है।
भारत के लिए 59वें मैच में कप्तानी संभाल रहे धोनी ने बुधवार को व्रिस्बेन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उतरने के साथ गांगुली को पीछे छोड़ा। गांगुली ने अपनी क प्तानी में कुल 49 टेस्टों में से विदेशी जमीन पर 28 मैचों में कप्तानी की थी जबकि धोनी का विदेशी जमीन पर कप्तान के रूप में यह 29 वां टेस्ट है।
भारत के सबसे सफल टेस्ट और वनडे कप्तान धोनी अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक मैचों में कप्तानी संभालने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान के रूप में यह उनका 12 वां टेस्ट है जबकि मंसूर अली खां पटौदी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्टों में कप्तानी की थी।