जयपुर। राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में करोड़ों रुपए के हीरे दिलाने के बहाने एक व्यापारी से कुछ बदमाश 41 लाख रुपए और कार लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने एक सुनसान जगह से व्यापारी का कार तो बरामद कर ली लेकिन बदमाशों को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
पुलिस के मुताबिक वैशाली के आदित्य विहार निवासी होटल व्यापारी राज मोहम्मद उर्फ रफीक को पता चला की कोई व्यक्ति बीस करोड़ का हीरे बेचना चाहता है। इस पर रफीक ने सम्पर्क साधा।
हीरे बेचने वाले ने अपना नाम संदीप बताकर हनुमान नगर स्थित होटल मौजेके के पास बुलाया। इस पर रफीक बतौर एडवांस 41 लाख रुपए लेकर वहां पहुंच गया। इस दौरान दो लोग उसके पास पहुंचे। इनमें से एक बदमाश ने रफीक को सन्दीप नाम के व्यक्ति ने कांचनुमा वस्तु हीरा बताकर बातों लगाया रखा।
उसी दौरान उसके अन्य सहयोगी रुपए समेत कार ले भागे। कार को ले जाता देख व्यापारी उसके पीछे दौडा तो दूसरा भी बदमाश भी वहां से फरार हो गया। किसी तरह पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना।
पुलिस ने कार में नम्बरों के आधार पर इलाके में तलाशी की तो देर रात को सिरसी रोड पर सुनसान इलाके में कार मिली लेकिन उसमें नकदी नही मिली। अब पुलिस पीड़ित द्वारा बताए गए फोन के आधार पर बदमाशों के लोकेशन का पता लगा नही है।