Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डायना पेंटी बेहद मजाकिया इंसान हैं : अभय देओल – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood डायना पेंटी बेहद मजाकिया इंसान हैं : अभय देओल

डायना पेंटी बेहद मजाकिया इंसान हैं : अभय देओल

0
डायना पेंटी बेहद मजाकिया इंसान हैं : अभय देओल
Diana Penty a natural comic : Abhay Deol
Diana Penty a natural comic : Abhay Deol
Diana Penty a natural comic : Abhay Deol

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल का कहना है कि डायना पेंटी बेहद मजाकिया इंसान हैं। अभय देओल ने डायना पेंटी के साथ फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में काम किया है।

उन्होंने कहा कॉमेडी समय पर निर्भर है। मुझे लगता है कि कॉमेडी ऐसी चीज है जो आपके भीतर होती है और आप खुद मजाकिया बन जाते हैं।

डायना के साथ अच्छी बात यह है कि वह ज्यादा नहीं सोचती। वह तुरंत प्रतिक्रिया देती हैं। इसलिए मुझे लगता है कि स्वभाव से वह मजाकिया हैं, लेकिन उन्हें इस बारे में पता ही नहीं है।

फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में डायना पंजाब से भागी दुल्हन के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म में अभय देओल, डायना पेंटी, अली फजल और जिमी शेरगिल की मुख्य भूमिकाएं है। यह फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होगी।