Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ब्रेक पर जाने का कोई मलाल नहीं : डायना पेंटी – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ब्रेक पर जाने का कोई मलाल नहीं : डायना पेंटी

ब्रेक पर जाने का कोई मलाल नहीं : डायना पेंटी

0
ब्रेक पर जाने का कोई मलाल नहीं : डायना पेंटी
Want to act like this in Kalpana Chawla biopic
Diana Penty has no regrets of going on a break
Diana Penty has no regrets of going on a break

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी का कहना है कि उन्हें अपने करिअॅर में थोड़े समय के लिये ब्रेक लेने का कोई मलाल नहीं है।

डायना पेंटी ने बॉलीवुड में अपने करिअॅर की शुरुआत वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म ‘कॉकटेल’ से की थी। डायना पेंटी हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘हेप्पी भाग जाएगी’ में मुख्य भूमिका में नजर आयीं हैं। डायना को फिल्म इंडस्ट्री से करीब चार वर्ष तक ब्रेक लेने का मलाल नहीं है।

डायना पेंटी ने कहा मैंने कभी भी बुरे पल का एहसास नहीं किया और थोड़े समय के आराम के बाद वापसी पर मुझे कोई मलाल नहीं है, बल्कि मैं तो खुश हूं कि

मैंने इतना लंबा इंतजार किया। मैं काफी खुश हूं कि मुझे ‘हेप्पी भाग जाएगी’ फिल्म मिली। मुझे चार साल के अंतराल के दौरान कभी भी अजीब महसूस नहीं हुआ, क्योंकि मैंने स्वयं को काफी व्यस्त रखा और काफी यात्रा भी की। इसके साथ ही मैं कई लोगों से मिली तथा अपनी अगली फिल्म के संबंध में कई चीजों को भी पढ़ा।