मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल का कहना है कि उन्होंने जान-बूझकर या प्लानिंग के तहत फिल्मों से ब्रेक नहीं लिया।
अभय की काफी अरसे बाद फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ प्रदर्शित हो रही है। अभय अंतिम बार वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म वन बॉय टू में नजर आए थे। वह फिल्मों के चयन के बारे में काफी चूजी हैं।
फिल्मों में ब्रेक लेने संबंधी सवाल के जवाब में अभय ने कहा अब मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि आखिर मैंने ब्रेक लिया ही क्यों। मैंने जान-बूझकर या प्लानिंग करके तो ब्रेक लिया नहीं था। बहुत सारी वजह थी।
मैं थोड़ा चूजी भी हूं और कम्पटीटिव भी नहीं हूं। फिल्मों से पैसे बनाना मेरा मोटो नहीं रहा है। मैं रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने में विश्वास रखता हूं।
अभय ने कहा फिल्म हैप्पी भाग जाएगी में मैंने पाकिस्तानी का किरदार निभाया है। मैंने बहुत पहले उर्दू की पढ़ाई पढ़ी थी। उस समय मैं 18 साल का था। वह पढ़ाई मेरे अब काम आ रही है।
मैं जब छोटा था तो हमारे परिवार में ऐसा ही माहौल था कि हम घुड़सवारी, उर्दू वगैरह सीखनी होती थी। डांस क्लास भी जाना होता था, लेकिन मुझे कभी भी इसमें दिलचस्पी नहीं थी
इसलिए मैं नहीं जाता था और यही सब इस किरदार के लिए काफी काम आया है। इस फिल्म में मैंने बिलाल का किरदार निभाया है जो मेरी निजी जिंदगी से काफी मेल खाता है। इसलिए भी मैंने फिल्म को हां कह दिया।