![मेराडोना ने लियोनल मैसी के संन्यास को नाटक करार दिया मेराडोना ने लियोनल मैसी के संन्यास को नाटक करार दिया](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/08/dego.jpg)
![Diego Maradona questions Lionel Messi's Argentina retirement U-turn](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/08/dego.jpg)
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबालर डिएगो मेराडोना ने स्टार स्ट्राइकर लियोनल मैसी के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने और फिर लौट आने के फैसले को नाटक करार दिया है।
मेराडोना ने कहा यह पूरा मामला ऐसा लगता है जैसे सबकुछ पहले से ही तय हो। मैं नहीं जानता हूं कि यह सारी बातें कहां रची गई होंगी। मगर यह जरूर है कि हम कभी भी इतने बड़े अंतर से नहीं हारे हैं।
बता दें कि मैसी ने कोपा अमेरिका फाइनल मैच में अर्जेंटीना के चिली से हार जाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की थी।
मेराडोना ने कहा किसी ने भी मैसी को हार के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया था। ऐसे में जल्दबाजी में उन्होंने जो कुछ भी कहा था वो हैरान करने वाला था। आखिर मैसी ने संन्यास लेने की बात क्यों कही।
गौरतलब है कि एक सितंबर को अर्जेंटीना का उरुग्वे से विश्वकप क्वालिफायर मैच होना है। इसी से मैसी वापसी भी करेंगे।