अगर आप एंड्राइड मोबाइल खरीदने जा रहे हैं तो आपका यह जान लेना जरूर जरूरी है कि आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए केवल किसी के कहने से या किसी टीवी विज्ञापन को देखने से आप अपना मोबाइल पसंद ना करें, ना ही फोन के साइज पर जाएं और बेचने वाले द्वारा बताए गए फीचर्स को सोच कर ना खरीदने|
जी हां सब गुरु न्यूज़ आज आप पाठकों के लिए Android मोबाइल के प्रोसेसर के बारे में जानकारी देंगे सबसे पहले बात करते हैं प्रोसेसर की तो आपको बता दें प्रोसेसर एक तरह का चिप होता है जिस से अगर सरल भाषा में कहें छोटी-छोटी मशीनों का एकजुट मिश्रण जोकि आपके मोबाइल के परफॉर्मेंस के लिए कार्य करता है अगर हम बात करें पुराने मोबाइल की या पुराने प्रोसेसर की तो आपने सुना होगा पहले 2 core, 4 core के तरीके के प्रोसेसर आया करते थे आखिर इसको का मतलब होता क्या है कोर का मतलब होता है कि अगर किसी में 2 core का प्रोसेसर है तो वह डबल प्रोसेस की स्पीड से काम करेगा और यदि किसी में चार प्रोसेस का कोर लगा है तो वह चार प्रोसेसर की स्पीड से काम करेगा ऑक्टा कोर प्रोसेसर मीडियाटेक टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है अगर हम बात करें आज की तकनीकी तो सबसे ज्यादा चलन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर आता है जिसके प्रोसेसर को आप क्वालकॉम नाम से भी जानते हैं इस प्रोसेसर की क्षमता मीडियाटेक के प्रोसेसर से काफी ज्यादा होती है लेकिन यह थोड़ा महंगा पड़ता है इसलिए कई छोटे मोबाइल कंपनियां या फिर या यूं कहें कि जो फोन आपको कम रेट में मिल रहे हैं उन फोन में आपको यह प्रोसेसर उपलब्ध नहीं हो पाते वहीं मीडिया टेक के प्रोसेसर में आपको यह ही अच्छे फंक्शन के साथ अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ प्राप्त हो जाता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपका फोन बहुत अच्छा चलेगा मीडियाटेक के प्रोसेसर में जो टेक्नोलॉजी काम ली जाती है वह काफी पुरानी है जिस वजह से कुछ समय बाद आपका फोन हैंग होने लगता है इसलिए कोशिश आपको यह करनी चाहिए की स्नैपड्रैगन के प्रोसेसर वाले मोबाइल ही खरीदें भलेही आपको स्पेसिफिकेशन उतना अच्छा ना मिले लेकिन स्नैपड्रैगन के फोन में आपको लंबे समय का आराम भी मिल जाएगा|