रियो डि जेनेरियो। विश्व की दूसरे नंबर की टेबल टेनिस खिलाड़ी चीन की डिग निग ने ओलंपिक टेबल टेनिस प्रतियोगिता के महिला एकल का स्वर्ण जीत लिया है। डिग निग ने अपनी टीम साथी और गत चैंपियन ली शियोशियाको 4-3 से हराया।
इस जीत के साथ ही निग ने लंदन ओलंपिक में ली के हाथों मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। ली ने लंदन ओलंपिक में निग को हराकर स्वर्ण पदक जीता था जबकि दो बार की विश्व चैंपियन निग ने रजत पदक जीता था।
जीत के बाद 26 वर्षीय निग ने कहा कि मुझे लगता है कि चार साल बाद अब मैं और परिपक्व हो चुकी हूं। मेरा मानना है कि फाइनल मुकाबले में हम दोनों ने अपना शत प्रतिशत दिया।
वहीं निग के हाथों हारकर रजत पदक से संतोष करने वाली ली ने कहा कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन चोट के कारण वह मुकाबले से पहले पूरा अभ्यास नहीं कर सकी थीं।