Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डिजिटल भुगतान : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक ने जीते एक करोड़ रुपए - Sabguru News
Home Breaking डिजिटल भुगतान : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक ने जीते एक करोड़ रुपए

डिजिटल भुगतान : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक ने जीते एक करोड़ रुपए

0
डिजिटल भुगतान : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक ने जीते एक करोड़ रुपए
Digital payments : Central Bank of India customer wins Rs 1 crore in lucky draw
Digital payments : Central Bank of India customer wins Rs 1 crore in lucky draw
Digital payments : Central Bank of India customer wins Rs 1 crore in lucky draw

नई दिल्ली। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक ग्राहक को सरकार की डिजिटल भुगतान को लोकप्रिय बनाने की मुहिम का जबरदस्त लाभ हुआ। उसके डिजिटल माध्यम से किए गए 1590 रुपए के एक भुगतान को लकी ड्रा योजना में एक करोड़ रपये का इनाम मिला है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में डिजिटल भुगतान संवर्धन योजना के तहत इस प्रोत्साहन योजना का 100वां ड्रा निकालकर विजेताओं को चुना।

उन्होंने इस इनामी योजना के छह विजेताओं को बधाई दी। इसमें तीन ग्राहक और तीन दुकानदार हैं। सरकार ने दोनों के लिए लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना शुरू की थी।

इसमें ग्राहक श्रेणी में पहला एक करोड़ रुपए का पुरस्कार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक, दूसरा 50 लाख रुपए का पुरस्कार बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक और तीसरा 25 लाख रुपए का पुरस्कार पंजाब नेशनल बैंक के एक ग्राहक को मिला है।

इन तीनों ने अपने रूपे डेबिट कार्ड से भुगतान किया था। हालांकि अभी विजेताओं के नाम की घोषणा नहीं की गई है सिर्फ इनके द्वारा किए गए लेनदेन की जानकारी दी गई है। इनकी पहचान इनके कार्ड के नंबर से मिलान के बाद की जाएगी।

इसी तरह तीन दुकानदारों को भी 50 लाख रुपए, 25 लाख रुपए और 12 लाख रुपए का पुरस्कार मिला है।

सरकार ने देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 25 दिसंबर 2016 को ग्राहकों के लिये लकी ग्राहक योजना तथा व्यापारियों के लिए डिजि धन व्यापार योजना शुरू की। इन योजनाओं का क्रियान्वयन पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया कर रहा है।

ड्रा के जरिये चुने गए विजेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रेल को अम्बेडकर जयंती के मौके पर नागपुर में पुरस्कृत करेंगे।