मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट का मानना है कि डिजिटल क्षेत्र इतना व्यापक हो गया है कि यह निकट भविष्य में मध्यम और छोटे बजट की फिल्मों का ‘सफाया’ कर देगा।
‘राज रीबूट’ फिल्म बनाने वाले विक्रम का कहना है कि जो लोग यह सोचते हैं कि डिजिटल क्षेत्र महज एक चरण है और अंतत यह बीत जाएगा, वे गलत हैं।
उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि डिजिटल यहां टिकेगा। मेरी बात पर ध्यान दें। यह छोटे और मझोले बजट की फिल्मों का सफाया करने जा रहा है। आपको नहीं पता कि यह कितना बड़ा होने जा रहा है। जो कोई भी यह सोचता है कि यह एक दौर है, वह गलती कर रहा है।
यह पूछे जाने पर कि क्या यह एक समस्या बनेगी, उन्होंने कहा कि इसे क्यों समस्या बनना चाहिए। यह पश्चिम में हो चुका है। हमें वहां इतनी अधिक फिल्में बनती नहीं दिखती।