नई दिल्ली। गोवा में पार्टी में बिखराव के बाद कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आए गोवा विधानसभा चुनावों के प्रभारी रहे दिग्विजय सिंह ने अब इस सरकार न बना पाने की जिम्मेदारी से बचते हुए विश्वजीत पी राणे पर ठीकरा फोड़ दिया है।
गोवा के वालपोई से कांग्रेस विधायक और निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता विश्वजीत पी राणे ने पार्टी छोड़ने के ऐलान के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा सौंपे जाने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि राणे को पार्टी में यह बताना होगा कि वह गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्ऱिकर के साथ होटल में कॉफी के साथ क्या कर रहे थे?
उन्होंने कहा कि राणे को पार्टी में इसकी सफाई देनी होगी। विधायक विश्वजीत राणे ने पार्टी को अपना इस्तीफा सौंपने पर कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि राहुल गांधी उनकी बातों का जवाब देंगे। यदि वो ऐसा नहीं करते तो वो और कुछ अन्य नेता सोचेंगे कि पार्टी में रहना ठीक होगा या नहीं।
राणे ने इससे पहले भी नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। इससे पहले कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने अप्रत्यक्ष रूप से दिग्विजय सिंह को चुनाव न जीत पाने के लिए बेवकूफ तक कहते हुए उन पर सवाल उठाया है।
वहीं कांग्रेस के अन्य नेता भी गोवा में सरकार बनाने में तेजी न दिखाने के लिए दिग्विजय सिंह को कठघरे में खड़ा कर चुके हैं।