ऋषिकेश। वर्ष 1994 से राज्य में सक्रिय समाजवादी पार्टी अब वर्ष 2017 में होने वाले चुनाव के दौरान तीसरे विकल्प के रूप में चुनाव मैदान में होगी।
2017 में पार्टी प्रदेश में मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगी और इस बार के चुनावी भंवर की नैय्या की खेवनहार होंगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की पत्नी और सांसद डिंपल यादव। मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव इस बार उत्तराखंड चुनाव में पार्टी की प्रमुख स्टार प्रचारक होगी।
यह दावा किया है पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. एसएन सचान ने। वे आज यहां पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य को भाजपा व कांग्रेस ने मित्रवत भूमिका निभाकर बर्बाद कर दिया है।
उनके चगुंल से राज्य को छुड़ाने के लिए अब समाजवादी पार्टी 17 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी। जिनमें मुख्य मुद्दा प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, लोकायुक्त की नियुक्ति में देरी, विपक्ष की सत्ता से मित्रता व विकास कार्यों का अवरूद्ध होना, गैरसैंण व देहरादून में से किसी एक को राजधानी के रूप में घोषित किया जाना शामिल है।
उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड के आम नागरिकों की अब यह धारणा बन गई है कि जब हम उत्तरप्रदेश में थे तो क्षेत्र का विकास हो रहा था तथा उनकी जायज मांगों को सुना भी जा रहा था लेकिन राज्य बनने के बाद वह अपने आप को पूरी तरह ठगा महसूस कर रहे हैं।
अब राज्य को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी तरह कमर कस ली है। वह इसे बर्बाद नहीं होने देंगी। पार्टी का मानना है कि जनता भी अब तीसरे विकल्प के रूप मे समाजवादी पार्टी को चुनना चाहती है।
डा. सचान ने कहा कि सपा अप्रेल माह में पूरे उत्तराखण्ड में 40 दिन की मुलायम संदेश यात्रा निकालेगी और बताएगी कि मुलायम सिंह के कार्यकाल में उत्तराखण्ड राज्य में जो विकास योजनाएं बनी थी उन पर कोई अमल नहीं किया गया हैं जबकि सपा 1994 से उत्तराखण्ड आन्दोलन के समय से मुजफरनगर काण्ड का दंश झेल रही है जिसे अब साफ करना होगा।
पत्रकार वार्ता के दैरान प्रदेश सचिव रमेश गौड जिलाध्यक्ष सुल्तान अहमद अशोक ग्रोवर गोबिन्द सिंह भूपेन्द्र राणा, राजपाल यादव, रणबीर बौद्व चम्पा सिंह संदीप नेगी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।