मुंबई। अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने बताया कि उन्हें अपने पूर्व प्रेमी नेस वाडिया वाडिया की ‘साहसी’ दादी दीना वाडिया से मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है।
पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की बेटी दीना वाडिया का गुरुवार को न्यूयॉर्क में उनके घर पर निधन हो गया। वह 98 वर्ष की थीं।
प्रीति ने गुरुवार को ट्वीट किया कि यह सुनकर खेद है कि खूबसूरत और साहसी दीना वाडिया अब नहीं रहीं। मुझे उनसे मिलने का सौभाग्य मिला और मैं उनकी प्रशंसक हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
दीना ने अपने पिता की असहमति के बावजूद, मुंबई स्थित पारसी व्यापारी नेविल वाडिया से शादी की थी और विभाजन के बाद भारत में रहीं।
उनकी एक बेटी डायना वाडिया, बेटा नुस्ली वाडिया है, इसके अलावा, उनका पोता नेस और जेह वाडिया और दो पड़पौत्र जेह और एला वाडिया हैं।
https://www.sabguru.com/founder-of-pakistan-muhammad-ali-jinnahs-daughter-dina-wadia-passes-away-at-98-in-new-york/