Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिनेश चांदीमल ने की सचिन, द्रविड़ और कोहली की बराबरी – Sabguru News
Home Sports Cricket दिनेश चांदीमल ने की सचिन, द्रविड़ और कोहली की बराबरी

दिनेश चांदीमल ने की सचिन, द्रविड़ और कोहली की बराबरी

0
दिनेश चांदीमल ने की सचिन, द्रविड़ और कोहली की बराबरी
Dinesh Chandimal scores 80 runs against australia
Dinesh Chandimal scores 80 runs against australia
Dinesh Chandimal scores 80 runs against australia

कोलंबो। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने नाबाद 80 रन की पारी खेलकर लगातार पांचवें एकदिवसीय में 50 या इससे ज्यादा रन ठोके।

भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। कोहली ने तो दो बार यह कमाल किया है।

इनके अलावा आसिफ इकबाल, ज्यॉफ्री बॉयकॉट, ग्राहम गूच, केप्लर वेसेल्स, सनथ जयसूर्या, एंडी फ्लावर, एलेक स्टीवर्ट, रोजर टूज, जोंटी रोड्स, यासिर हमीद, रिकी पोंटिंग, सलमान बट, जोनाथन ट्रॉट, मार्टिन गुप्टिल, तमीम इकबाल, तिलकरत्ने दिलशान, केन विलियमसन, कुमार संगकारा, स्टीवन स्मिथ व एलेक्स हेल्स भी लगातार पांच वनडे में 50 या इससे ज्यादा रन की पारियां खेलने में सफल रहे हैं।