Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आप में दरार की पटकथा के लेखक,निर्देशक स्वयं केजरीवाल - Sabguru News
Home Delhi आप में दरार की पटकथा के लेखक,निर्देशक स्वयं केजरीवाल

आप में दरार की पटकथा के लेखक,निर्देशक स्वयं केजरीवाल

0
आप में दरार की पटकथा के लेखक,निर्देशक स्वयं केजरीवाल
'director and producer' kejriwal behind AAP rift : shazia ilmi
'director and producer' kejriwal behind AAP rift : shazia ilmi
‘director and producer’ kejriwal behind AAP rift : shazia ilmi

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की नेता शाजिया इल्मी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी को एक व्यक्ति विशेष की पार्टी बनाकर रखना चाहते हैं।

उनके खिलाफ बोलने वालों को पार्टी में एक मिनट भी रहने की इजाजत नहीं है। इल्मी ने कहा कि आज आप में जो कुछ भी हो रहा है उसके पटकथा लेखक और निर्देशक स्वयं केजरीवाल हैं।
आम आदमी पार्टी नेता मयंक गांधी ने पार्टी की शीर्ष इकाई राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की छुट्टी के तरीके पर सवाल उठाया है।
इसके बाद भाजपा नेता इल्मी ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं पिछले तीन दिन से कह रही हूं कि यह पूर्व निर्धारित और सुनियोजित पटकथा है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस स्क्रिप्ट के निर्देशक और निर्माता हैं।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बुधवार को संस्थापक सदस्य प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव दोनों को पार्टी की शीर्ष इकाई पीएसी से बहुमत के आधार पर हटाने का फैसला लिया गया था ।
शाजिया ने भूषण और यादव को निकाले जाने पर उठाये सवाल

आम आदमी पार्टी  की पूर्व सदस्य शाजिया इल्मी ने प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) से निकाले जाने पर सवाल उठाए हैं। शाजिया ने कहा कि सवाल यह उठता है कि क्या योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण वाकई अरविंद केजरीवाल को नुकसान पहुंचाना चाहते थे। अगर ऐसा था तो उन्होंने चुनाव से पहले ऐसा क्यों नहीं किया।साथ ही शाजिया ने साफ कहा कि वह पार्टी के प्रति ईमानदारी में कोई विश्वास नहीं रखतीं।

शाजिया का यह बयान आपको लेकर उनके मन में टीस को साफ जाहिर करता है, क्योंकि उन्हें भी पार्टी में खिलाफत करने के चलते लगभग अलग- थलग कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने पार्टी का दामन छोड़ दिया था।

इसके अलावा शाजिया ने निर्भया डाक्युमेंट्री में बचाव पक्ष के दो वकीलों द्वारा महिलाओं के विरुद्ध बयान दिए जाने पर नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने इस मसले को गंभीर बताते हुए दोनों वकीलों की गिरफ्तारी की मांग भी कर डाली और कहा कि इन अधिवक्ताओं ने महिला विरोधी भावनाओं को भड़काया है।

दरअसल, महज एक सप्ताह के भीतर बुधवार को दूसरी बार आयोजित आप की नेशनल एक्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में जाने-माने वकील प्रशांत भूषण और सामाजिक विशेषज्ञ व आप नेता योगेन्द्र यादव को पहले तो खुद इस्तीफा देने की पेशकश की गई, लेकिन जब दोनों ने इनकार कर दिया तो कमेटी में वोटिंग प्रक्रिया के जरिए बाहर कर दिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here