Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिव्यांगों से मोटराईज्ड ट्राई साईकिल के लिए मांगे आवेदन – Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer दिव्यांगों से मोटराईज्ड ट्राई साईकिल के लिए मांगे आवेदन

दिव्यांगों से मोटराईज्ड ट्राई साईकिल के लिए मांगे आवेदन

0
दिव्यांगों से मोटराईज्ड ट्राई साईकिल के लिए मांगे आवेदन
motorized tricycle for disabled
motorized tricycle for disabled
motorized tricycle for disabled

अजमेर। अजमेर जिले के दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राई साईकिल उपलब्ध करावने के लिए पात्र व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक संजय सावलानी ने बताया कि जिले के मोटराईज्ड ट्राई साईकिल चलाने में सक्षम विशेष योग्यजन को नियमित अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने तथा सुलभ आवाजाही को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राई साईकिल उपलब्ध करवायी जाएगी। यह ट्राई साईकिल निर्धारित आवेदन पत्र पर आवेदन करने वाले पात्र दिव्यांगों को प्रदान की जाएगी।

राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत चलन निःशक्तता वाले दिव्यांगों को पात्र माना गया है। दिव्यांग दोनों हाथों से सामान्य होने के साथ ही मोटराईज्ड ट्राई साईकिल चलाने में सक्षम होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र जो कि 2 लाख की सीमा तक हो संलग्न करना होगा। यह आय प्रमाण पत्र 6 माह से अधिक पुराना ना हो। मूल निवास प्रमाण पत्र, 40 प्रतिशत या अधिक का निःशक्तता प्रमाण पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, न्यूतम शैक्षिणक योग्यता माध्यमिक की अंक तालिका, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड तथा नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित छाया प्रति भी संलग्न करनी होगी।

इसके साथ ही अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना से मोटराईज्ड ट्राई साईकिल अथवा बैटरी चालित वाहन प्राप्त नहीं करने का शपथ पत्र देना होगा। साथ ही 4 फोटो भी लगानी होगी। पात्र अभ्यर्थी आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में जमा करवाकर पावती प्राप्त कर सकते हैं।